Home » Board Exam में नहीं करने दी नकल तो स्कूल में जमकर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

Board Exam में नहीं करने दी नकल तो स्कूल में जमकर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ छात्र स्कूल में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। आक्रोशित छात्र ऑफिस के दरवाजों पर लात मार कर उसे तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं तो स्कूल में खड़े अध्यापकों के वाहनों को भी छात्रों ने अपना निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की। इस पूरे बवाल का वीडियो स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। स्कूल में हुए इस बवाल के कारण स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और अन्य छात्र दहशत में भी आ गए।

यह पूरा घटनाक्रम बुधवार शाम का है। बताया जाता है कि देवरी रोड़ पर ताल सेमरी स्थित पंडित सोमपाल इंटर कॉलेज में शाम की पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा थी। परीक्षा में नकल न होने के कारण कुछ छात्रों ने जमकर बवाल काटा जिसने उग्र रूप ले लिया। आक्रोशित छात्रों ने पहले स्कूल की खिड़कियों को तोड़ा और उसके बाद केंद्र व्यवस्थापक की ऑफिस को अपना निशाना बनाया। इस परीक्षा को नकल विहीन कराने में जुटे केंद्र व्यवस्थापक ने एक ऑफिस में बंद होकर आक्रोशित छात्रों से अपनी जान बचाई। जैसे तैसे स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों पर काबू पाया और बवाल कर रहे छात्रों को स्कूल से दौड़ाया।

इस पूरी घटना से केंद्र व्यवस्थापक दहशत में है और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्षेत्रीय थाने में अज्ञात छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है तो वहीं इस पूरे मामले से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है

Related Articles