Home » नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए पीड़ित मां ने एसएसपी से लगाई गुहार, निबोहरा थाना पुलिस पर लगे‌ गंभीर आरोप

नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए पीड़ित मां ने एसएसपी से लगाई गुहार, निबोहरा थाना पुलिस पर लगे‌ गंभीर आरोप

by admin
Victim mother pleaded with SSP for recovery of minor daughter, Nibohra police station faces serious charges

Agra. अपनी नाबालिग पुत्री की बरामदगी के लिए एक पीड़ित माँ क्षेत्रीय पुलिस की चौखट पर कई दिनों से दरवाजा खटखटा रही है लेकिन कोई सुनवाई न होने के बाद पीड़िता ने अब एसएसपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा से अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है।

मामला थाना निबोहरा क्षेत्र के पलटुआपुर का है। पीड़िता का कहना है कि 9 सितंबर 2021 को लगभग 2 बजे के करीब पड़ोसी बंटी, अपनी माँ सोमती व भाई नीरज के साथ आया। उस समय वो सो रही थी। पीड़ित मां का आरोप है कि बंटी उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया।साथ ही बताया कि उसने बेटी को बहुत खोजा लेकिन कुछ पता न चल सका। बाद में पता चला कि बंटी और उसकी माँ ने बेटी को गायब किया है।पूछताछ किए जाने के बाद भी न बताने पर उसने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई लेकिन पीड़िता का आरोप है कि रिपोर्ट लिखाने के बावजूद भी निबोहरा पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

नाबालिग लड़की की माँ का आरोप है कि निबोहरा पुलिस आरोपियों से मिल गयी है। इसलिए कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। वो अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाने के लिए जाती है लेकिन उसे बैरंग लौटा दिया जाता है।

पीड़िता का कहना है कि निबोहरा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना किये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया है। उनसे नाबालिग बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि नामजद मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी क्षेत्रीय पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है और वो कई दिनों से बिटिया की बरामदगी के लिए थाने के चक्कर लगा लगाकर थक चुकी है।

Related Articles