Home » आगरा पुलिस ने पकड़े शातिर लुटेरे, बड़ी लूट की कर रहे थे प्लांनिंग

आगरा पुलिस ने पकड़े शातिर लुटेरे, बड़ी लूट की कर रहे थे प्लांनिंग

by admin
Vicious robbers caught by Agra Police, were planning big loot

आगरा। थाना न्यू आगरा पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लुटेरों के गिरोह को पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। उन्होंने कई चोरी व लूट की वारदातों को कबूला है। आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद सहित कई जिलों में यह वारदात कर चुके हैं। बदमाशों के पास से हथियार, नगदी व ज्वैलरी बरामद की है।

थाना न्यू आगरा पुलिस, क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग प्रभारी प्रदीप कुमार को सूचना मिली थी कि लॉयर्स कॉलोनी में कुछ लुटेरे एक व्यक्ति से बड़ी लूट करने वाले हैं। पुलिस ने छह संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अमित, पूरन निवासी न्यू आगरा, पप्पू और साहब सिंह निवासी पिनाहट, सुखदेव और रमेश निवासी औरैया बताए। इन सभी लोगों पर बड़ी संख्या में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाशों ने बताया आगरा में 25 लाख की बड़ी लूट को अंजाम देने वाले थे, जिसकी पूरी तैयारी कर चुके थे।

पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में हमने टैगोर नगर से एक महिला की चेन लूटी थी। प्रगति पुरम में मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। नगला हवेली में एक मकान में सोने के आभूषण और नगदी चोरी की थी। इसके अलावा नगला पदी में भी चोरी की। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कई सोने के आभूषण बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बेहद ही शातिर किस्म के हैं।

Related Articles