Home » शातिर बने पुलिसकर्मी लाखों की चांदी की पार, देखें वीडियो

शातिर बने पुलिसकर्मी लाखों की चांदी की पार, देखें वीडियो

by pawan sharma

आगरा पुलिसकर्मी बनकर शातिरों ने शनिवार शाम को चांदी कारीगर को जाल में फंसा लिया चांदी को चोरी की बताकर जांच के नाम पर उसे रोक दिया कारोबारी को बुलाने के लिए भेजकर 12 किलो ग्राम चांदी लेकर फरार हो गए

दरसल मूल रूप से कर्नाटक निवासी चांदी कारीगर विनोद राठौर फुलटी बाजार में किराए पर रहता है वह मजदूरी पर चांदी का काम करता है शनिवार शाम 7:00 बजे कारीगर विनोद कारोबारी नरेश अग्रवाल के यहां पर 12 किलोग्राम चांदी ले कर जा रहा था तभी सेब का बाजार में दो युवकों ने उसे रोक लिया खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवकों ने थैले को चेक करने के लिए खुलवा लिया युवक वर्दी में नहीं थे लेकिन उनके अंदाज से कारीगर डर गया शातिरों ने कारीगर से आधार कार्ड मांगा कारीगर ने उन्हें आधार कार्ड दिखा दिया उसके बाद भी कहने लगे कि चांदी चोरी की नहीं है यह कैसे मान लें उन्होंने कारीगर से व्यापारी को बुलाने के लिए कहा

कारीगर विनोद के पास मोबाइल नहीं था इसलिए चांदी का थैला उन्हीं के पास छोड़ कर रहे व्यापारी को बुलाने चला गया जब लौटकर को वहां पहुंचा तब तक युवक चांदी लेकर फरार हो चुके थे पीड़ित कारीगर ने पुलिस को घटना की सूचना दी है बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में शातिरों की तस्वीर भी कैद हो गई है पुलिस जल्द ही खुलासे की बात कह रही है

Related Articles

Leave a Comment