Home » राजामंडी बाजार से सरे आम छिनैती करने वाले शातिर हुए गिरफ़्तार

राजामंडी बाजार से सरे आम छिनैती करने वाले शातिर हुए गिरफ़्तार

by admin

आगरा। शनिवार शाम को राजा मंडी बाजार में एक महिला से छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शातिर अपराधियों को लोहामंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को सरे बाजार हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा दिया था जिसके बाद दोनों शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए क्षेत्रीय पुलिस जुटी हुई थी। लोहामंडी पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को आईएसबीटी बस स्टॉप से गिरफ्तार किया जिनके पास से सोने चांदी के आभूषण और तमंचा भी बरामद किया गया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि राजामंडी बाजार में महिला के साथ हुई इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस हरकत में आई और वाहन चेकिंग के साथ-साथ मुखबिर को भी शातिर अपराधियों की सूचना के लिए लगाया। इसी बीच दोनों शातिर अपराधियों के आईएसबीटी बस स्टैंड पर होने की सूचना मिली। इस सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों शातिर अपराधियों को धर दबोचा जिनके पास से सोने के आभूषण, लेडीस पर्स, एक टिफिन, लगभग ₹6000 नगद और एक देसी तमंचा बरामद किया है।

एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी
इकबाल उर्फ आमिर पुत्र मोहम्मद मोजुद्दीन और आयुब पुत्र यासीन जनपद उधमसिंह उत्तराखंड के निवासी है। पूछताछ में बताया कि उन्होंने शनिवार शाम को राजा मंडी बाजार में एक महिला के साथ छिनैती की वारदात की थी। इतना ही नहीं दोनों शातिर बदमाश मुरादाबाद और रुद्रपुर में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। वहां से भागकर आगरा आ गए और आगरा में आकर इन वारदातों को देना शुरू कर दिया।

एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी महिलाओं को बातों में उलझाते थे और फिर उनके साथ विनती या फिर डरा धमका कर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

पीड़ित बीना गुप्ता ने बताया कि शनिवार शाम को आगरा कॉलेज से राजा मंडी बाजार की तरफ जा रही थी तभी दो युवकों ने उन्हें रोका और पता पूछने लगे इस दौरान उन्होंने कपड़े में हथियार दिखाया और जान से मारने की धमकी देकर सोने चांदी के सारे आभूषण उतरवा लिए और फरार हो गए। इस घटना का खुलासा हो जाने और आभूषण मिल जाने से पीड़ित बीना गुप्ता काफी उत्साहित हैं और पुलिस प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दे रही हैं।

Related Articles

Leave a Comment