Home » विहिप बजरंग दल ने कार सेवकों की स्मृति में मनाया हुतात्मा दिवस, स्वेच्छा से किया रक्तदान

विहिप बजरंग दल ने कार सेवकों की स्मृति में मनाया हुतात्मा दिवस, स्वेच्छा से किया रक्तदान

by pawan sharma

Agra. वर्ष 1990 में अयोध्या में शहीद हुए कार सेवकों की स्मृति में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से हुतात्मा दिवस मनाया गया। इस दिवस पर बजरंग दल ने सनातन धर्म मंदिर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया और स्वेच्छा से सभी ने रक्तदान किया। विहिप और बजरंग दल की ओर से कार सेवकों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को हुतात्मा दिवस मनाती है लेकिन आगरा में इस बीच कई कार्यक्रम होने के चलते विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगरा महानगर की ओर से 5 नवंबर यानि आज के दिन मनाया गया और रक्तदान शिविर लगाया गया।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगरा के अनुपम पंडित ने बताया कि राम मंदिर के लिये 1990 में अयोध्या में सैकड़ो की संख्या में कार सेवक शहीद हुए थे। उन सभी शहीद हुए कार सेवकों की स्मृति में हुतात्मा दिवस मनाया जाता है। इस दिन सैकड़ो लोग कार सेवकों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं।

बजरंग दल के युवा नेता अभिषेक का कहना था कि रक्तदान महादान है। दान किए गए रक्त से किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है। इसीलिए कर सेवकों की स्मृति में सभी लोग स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं ताकि रक्त के अभाव में किसी की मृत्यु ना हो। इस दौरान जिन लोगों ने कर सेवकों की स्मृति में स्वेच्छा से रक्तदान किया उन्हें विहित बजरंग दल की ओर से सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट भी दिए गए।

Related Articles

Leave a Comment