Home » विहिप और बजरंग दल ने ममता सरकार को बर्ख़ास्त करने की उठाई मांग

विहिप और बजरंग दल ने ममता सरकार को बर्ख़ास्त करने की उठाई मांग

by admin

आगरा। पश्चिम बंगाल के अंदर लगातार हिंदुओं पर हो रहे कत्लेआम और हत्याओं को लेकर हिंदूवादी संगठनों का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को हिंदू जागरण मंच ने जिला मुख्यालय पर जंगी प्रदर्शन करके ममता बनर्जी को ललकारा था तो वहीं मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हो रही हत्या और कत्लेआम के मामले में जंगी प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादियों ने जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा और उचित कार्यवाही की मांग की।

जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वाले हिंदूवादी नेताओं और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदुओं पर कत्लेआम किए जा रहे हैं उनकी हत्याएं हो रही हैं और यह सब पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर हो रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से ममता सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की है।

राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप हिंदूवादी नेताओं ने साफ कर दिया है कि इस मुद्दे पर लड़ाई जारी रखी जाएगी। धरना प्रदर्शन के माध्यम से पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का जोरदार जंगी प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment