Home » मशहूर गायक बप्पी लहरी का हुआ निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम समूह

मशहूर गायक बप्पी लहरी का हुआ निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम समूह

by admin
Veteran singer Bappi Lahiri passes away, last group left at the age of 69

मशहूर गायक और कंपोजर बप्‍पी लहरी (Bappi Lahiri) का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। मंगलवार देर रात बप्‍पी लहर (Bappi Lahiri Death) का निधन मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में हुआ है। अस्‍पताल के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया है, ‘बप्‍पी लहरी को अस्‍पताल में एक महीने भर्ती रखा गया था। इसके बाद उन्‍हें 15 फरवरी को छुट्टी दी गई थी लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर अचानक बिगड़ी। इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्‍टर को बुलाने के लिए कॉल की थी। बाद में उन्‍हें अस्‍पताल लाया गया था। उन्‍हें कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं थीं। उनका निधन मंगलवार रात को ऑब्‍सट्रक्टिव स्‍लीप एप्‍निया (OSA) के कारण हुआ है.’

ओएसए – चेस्‍ट इंफेक्‍शन से थे पीड़ित

क्रिटिकेयर हॉस्पिटल के अनुसार डॉ. दीपक नामजोशी बप्‍पी लहरी का इलाज कर रहे थे। उन्‍हें ओएसए और चेस्‍ट इंफेक्‍शन था। उनका निधन मंगलवार रात को 11:45 बजे हुआ। बप्‍पी लहरी को पिछले एक साल से ओएसए की बीमारी थी। उन्‍हें पहले भी कई बार अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था और हर बार वह ठीक होकर घर गए थे।

1980 और 1990 के दशकों में अपने संगीत और गानों के जरिये लोगों के दिलों पर छाने वाले बप्‍पी लहरी (Bappi Lahiri Death) ने डिस्‍को डांसर, शराबी और नमक हलाल जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में गाने गाए और संगीत दिया था। बप्‍पी लहरी का जन्‍म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। वह बंगाली ब्राह्मण परिवार से थे।

अंतिम बार आये थे बिग बॉस शो में

बप्‍पी लहरी को अप्रैल 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण भी हुआ था। उस दौरान उन्‍हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। वह अंतिम बार सलमान खान के साथ बिग बॉस 15 में दिखे थे। वह अपने पौत्र के साथ शो में एक गाने के प्रमोशन के लिए आए थे।

राजनीति में आजमाई थी किस्मत

बप्‍पी लहरी ने राजनीति में भी किस्‍मत आजमाई थी। उन्‍होंने 2014 में बीजेपी ज्‍वाइन की थी। उन्‍हें 2014 के आम चुनाव में पश्चिम बंगाल की श्रेरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया था। हालांकि वह चुनाव जीत नहीं पाए थे।

Related Articles