लखनऊ (23 May 2022)। ज्ञानवापी मामले में जिला जज ने की सुनवाई। फैसला कल आने की संभावना।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मामले में सोमवार को वाराणसी जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने 45 मिनट तक दोनों पक्षों की दलील को सुना। इसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। बता दें कि सुबह सुनवाई होने से पहले अदालत में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। कोर्ट रूम में 19 काउंसिल और चार याचिकाकर्ताओं को जाने की अनुमति दी गई थी।
इसके बाद एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने बताया कि आज कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा है। इस आधार पर कि इस मामले की आगे की प्रक्रिया क्या होगी। अगली तारीख सुनवाई की क्या होगी। इस पर फै़ैसला कल आएगा। एक प्रक्रिया बनाई जाएगी उसके आधार पर ही इस मामले की सुनवाई आगे होगी।
इससे पहले जिला जज की अदालत में काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी ने ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के दर्शन, पूजन और राग भोग सेवा के लिए आवेदन किया। इस पर भी सुनवार्इ् हुई। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आठ सप्ताह में सुनवाई करने का निर्देश दिया है।
शिवलिंग मिलने का किया गया था दावा
बता दें कि पिछले सोमवार को कुएं में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है। हिंदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट के आदेश पर उसे सील कर दिया गया है। हालांकि मुस्लिम पक्ष ने इसका खंडन किया है। उसने इसे फव्वारा बताया है।