Home » दिनदहाड़े व्यापारी से लूटे 1.5 करोड़ रुपये, पुलिस चौकी के पास घटना होने से मचा हड़कंप, हुई नाकाबंदी

दिनदहाड़े व्यापारी से लूटे 1.5 करोड़ रुपये, पुलिस चौकी के पास घटना होने से मचा हड़कंप, हुई नाकाबंदी

by admin
Rs 1.5 crore looted from the trader in broad daylight, there was a stir due to the incident near the police post, blockade happened

Mathura. सोमवार सुबह बदमाशों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर मथुरा पुलिस के होश उड़ा दिए। अज्ञात बदमाश पुलिस चौकी के समीप ही दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक की नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस चौकी के निकट हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गई है। पूरे शहरी क्षेत्र सहित जिले में पुलिस ने नाकाबंदी करा दी और लुटेरों की तलाश में जुट गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा चौकी बाग बहादुर में 1 करोड़ 5 लाख रुपए जमा करने व्यापारी अंकित बंसल निवासी गणपति एनक्लेव पहुँचे थे। तभी पीछे से बाइक पर आए नकाबपोश ने अचानक से मारपीट शुरू कर दी और हथियारों का भय दिखाकर उनके पास जो नगदी थी उसे रुपए लूटकर फरार हो गए। यह घटना पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर ब्रजवासी होटल के सामने शिव मंदिर के पास हुई है।

Rs 1.5 crore looted from the trader in broad daylight, there was a stir due to the incident near the police post, blockade happened

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डा गौरव ग्रोवर सहित पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राधेश्याम राय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी अंकित से गहन पूछताछ की है। सूत्र बताते हैं कि यह नगद धनराशि चौक बाजार में राजू रद्दी के नाम से चर्चित बुलियन के बड़े कारोबारी की है। वह प्रतिदिन बैंक में लाखों करोड़ रुपए जमा कराते हैं। व्यापारी से साथ हुई लूट की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में चांदी व्यापारी चौकी बागबहादुर पहुंच गए हैं।

एसएसपी डॉ ग्रोवर का कहना था कि अंकित अग्रवाल अपने रिश्तेदारों की दुकान पर काम करते हैं और उन्हीं का पैसा जमा करने के लिए बैंक जा रहे थे। रास्ते में जाम की स्थिति होने के कारण उन्होंने गलियों में से जाना सुरक्षित समझा। तभी गली में बाइक सवारों ने उन पर हमला कर दिया और उनके पास जो नजदीकी लगभग 1 करोड़ 5 लाख लूट कर फरार हो गए। अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई है, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं जल्द ही लुटेरे गिरफ्त में होंगे।

Related Articles