Home » पुरानी पेंशन बहाली को लेकर यूटा ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर यूटा ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

by pawan sharma

आगरा। आज रविवार को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे विधि विधान के साथ सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया।

आगरा यूटा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित ने बताया कि यूटा ने आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर महायज्ञ का आयोजन किया है। यह आयोजन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के आव्हान पर शुरू किया गया है। इस यज्ञ के माध्यम से यह आग्रह है कि सरकार की नींद टूट जाए और पुरानी पेंशन को सरकार जल्द से जल्द बहाल करे।

बुद्धि शुद्धि महायज्ञ में आहुति देकर परमात्मा से नीति नियंताओं को पुरानी पेंशन बहाल करने की सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की और पुरानी पेंशन बहाली हेतु राज्य व केंद्र सरकार को अपना वादा याद दिलाया।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री यादवेंद्र शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों का हक है और इस हक को हम लेकर रहेंगे। जिस तरह मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को पेंशन मिलती है उसी प्रकार शिक्षकों व कर्मचारियों को भी सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन आवश्यक रूप से मिलनी चाहिए।

यूटा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने कहा कि महायज्ञ की आहुति की सुगंध दिल्ली संसद तक पहुंचा कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है, साथ ही अतिशीघ्र 26 नवंबर को दिल्ली पहुंचकर यूटा के लोग पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे।

महायज्ञ में आहुति देने वालों में राजबहादुर, पूजा खंडेलवाल, अरुण सिंह, धर्मेंद्र चाहर, हरेंद्र वर्मा, मनोज मुदगल, निधि श्रीवास्तव, नीलम रघुवंशी, जागृति शर्मा, अखिलेश सागर, प्रवेश शर्मा, सुशील शर्मा, संतोष राजपूत, निर्विकार शर्मा, सत्यवीर चाहर, विजय कुमार, विजय सिंह, निजामुद्दीन, हरेश, सीपी सिंह, निधि वर्मा, मो० फैसल सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Comment