आगरा। कोरोना महामारी के बीच लोगों ने आपदा को अवसर बना लिया है। लोग दवाओं से लेकर ऑक्सीजन और इंजेक्शन की भी कालाबाजारी कर मरीजों को लूट रहे है। रेमडेसिवर नाम का इंजेक्शन इन दिनों मनमानी कीमत पर मिल रहा है। इसी बीच आगरा के जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इसका विकल्प तलाश लिया है जो बहुत कम कीमत में ज्यादा असरदार है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ सतीश वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रेमडेसिवर इंजेक्शन इन दिनों मनमानी कीमतों में बिक रहा है। लोग अपनों की जान बचाने को कोई भी कीमत देने को तैयार हैं लेकिन इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा, जबकि जिला अस्पताल में भर्ती 40 मरीजों को अभी तक रेमडेसिवर इंजेक्शन नहीं दिया गया बल्कि 10 से 12 रुपए में मिलने वाला डेक्सामेथासोल इंजेक्शन कोरोना मरीजों पर ज्यादा असरदार है। उनकी पूरी टीम सभी मरीज को यही इंजेक्शन दे रही हैं जिसका रिजल्ट भी काफी अच्छा है।
उन्होंने बताया कि लंग्स पर जब इंफेक्शन आ जाता है तो रेमडेसिवर इंजेक्शन इसे दूर करने का काम तो करता है लेकिन इसका परिणाम घातक होता सकता है। अगर किसी हार्ट पेशेंट या शुगर वाले व्यक्ति को दिया जाता है तो उनकी मौत भी हो सकती है। इसलिए इसका इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए, खासकर बुजुर्गों को ये इंजेक्शन देने से पहले उनकी केस हिस्ट्री जरूर पढ़ी जाए ताकि आपके अपने सुरक्षित रह सके।