Home » यूपीएससी ने निकाली बंपर भर्तियां, अंतिम तिथि दो जून

यूपीएससी ने निकाली बंपर भर्तियां, अंतिम तिथि दो जून

by admin
UPSC has released bumper vacancies

आगरा (20 May 2022)। यूपीएससी ने निकाली बंपर भर्तियां। आवेदन की अंतिम तिथि दो जून। लाखों में होगा वेतन।

अगर आप संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की भर्तियों का इंतजार कर रहे थे, तो यह इंतजार खत्म हो गया है। यूपीएससी ने 206 पदों पर भर्तियां निकाली है। अधिक जानकारी के लिए आपको वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।#upsc

इन पदों पर होंगी भर्तियां और ये होगी शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट डायरेक्टर बैंकिंग — सीए या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी, चार्टर्ड फाइनेंनशियल एनालिस्ट या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट फाइनेंस में अथवा मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंस में या मास्टर आफ बिजनेस इकोनॉमिक्स या मास्टर आफ कामर्स।

ड्रग इंस्पेक्टर— मान्यता प्राप्त विवि से आयुर्वेद में ग्रेजुएशन की डिग्री।

मास्टर इन हिंदी— किसी मान्यता प्राप्त विवि से हिंदी में मास्टर डिग्री, किसी मान्यता प्राप्त विवि या संस्थान से टीचिंग में डिग्री।

साइंटिस्ट बी केमिस्ट्री— मान्यता ​प्राप्त विवि से केमेस्ट्री में मास्टर डिग्री।

जूनियर साइं​टिफिक अफसर बैलेस्टिक्स— किसी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक और भौतिकी या गणित या अनुप्रयुक्त गणित या फोरेंसिक विज्ञान में एक विषय के रूप में भौतिकी या गणित के साथ मास्टर डिग्री।

जूनियर साइं​टिफिक अफसर— किसी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या केमिस्ट संस्थान के एसोसिएटशिप डिप्लोमा परीक्षा।

जूनियर साइं​टिफिक अफसर टॉक्सिकोलॉजी— केमिस्ट्री में मास्टर्स डिग्री या संस्थान का एसोसिएटशिप डिप्लोमा।

​असिस्टेंट प्रोफेसर कानून— कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विवि से अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड।

अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाना होगा।

Related Articles