उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पुलवामा अटैक में शहीद हुए सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने पुलवामा अटैक को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि, “हमारे सुरक्षित भविष्य के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले पुलवामा हमले के अमर बलिदानियों को कोटिशः श्रद्धांजलि। उनका अमर बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।जय हिन्द।”
दरअसल आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो साल पहले आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज भी उन शहीदों पर हुए हमले की यादें देशवासियों के दिलों में ताजा हैं। देश इन शहीदों के बलिदान को न कभी भूल पाएगा और न इस हमले के पीछे मौजूद ताकतों को कभी माफ कर पाएगा।
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा आतंकवादी हमला हुआ जिससे पूरा देश दहल उठा। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले में चल रही एक बस में विस्फोटक से भरी कार टकरा दी। इस आत्मघाती हमले में सेना के 40 जवान शहीद हुए। जिससे पूरे देश मायूस हो गया था और देश का हर व्यक्ति शहीदों पर हमला करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए तैयार था। हालांकि, देश के पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश की सशस्त्र सेनाओं ने सीमापार से हुए इस हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया लेकिन आज भी इस हमले की 30 लोगों के दिलों में मौजूद है।