Home » आगरा में जमीन खाली कराने को लेकर नेता जी की टाल पर हंगामा

आगरा में जमीन खाली कराने को लेकर नेता जी की टाल पर हंगामा

by admin
Uproar over Netaji's deferment to vacate land in Agra

आगरा (13 May 2022)। आगरा में नेता जी की टाल पर हंगामा। जमीन खाली कराने को लेकर भड़का आक्रोश। पुलिस की…

रकाबगंज थाना क्षेत्र में नेता जी की टाल पर शुक्रवार को हंगामा हो गया। जमीन खाली कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। इस कारण पहले से ही मौजूद किरायेदारों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन जब किरायेदारों को कोर्ट का आदेश दिखाया और पुलिस ने सख्ती की तो सभी बैकफुट पर आ गए। तब पुलिस ने जमीन को खाली कराना शुरू कर दिया।#agranews

कोर्ट में चल रहा था विवाद
नेताजी की टाल की जमीन श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर छीपीटोला ट्रस्ट की बताई गई है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि इस जमीन पर पुराने किराएदार बसे थे। किरायेदारों को जमीन खाली कराने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने जमीन को खाली करने से मना कर दिया। विवाद के तूल पकड़ने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। तब मुकदमा दायर किया। कोर्ट ने इस जमीन का फैसला ट्रस्ट के पक्ष में दिया। उसके बाद शुक्रवार को पुलिस कोर्ट के आदेश पर ही इस जमीन को खाली करा रही है।#agrapolice

40 साल से था विवाद

ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि 40 साल से विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में विचाराधीन थां इसीलिए इस जमीन पर वह कब्जा नहीं ले पा रहे थे। आज कोर्ट के आदेश पर इस जमीन को खाली कराया जा रहा है। लगभग 3000 गज जमीन थी, जिस पर लगभग 12 से 15 लोग किराएदार थे। वे अपनी व्यवसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे थे।

मंदिर के काम आएगी अब यह जमीन
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि अब यह जमीन खाली हो रही है और इस जमीन को मंदिर के कार्यों में लिया जाएगा। पदाधिकारी ही फैसला लेंगे कि इस जमीन पर मुख्य रूप से क्या होगा लेकिन 40 साल बाद के जीत जाने से ट्रस्ट के पदाधिकारी उत्साहित हैं।

Related Articles