Home » नवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा, नर्स निलंबित

नवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा, नर्स निलंबित

by admin

फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज में नवजात की मौत पर एक परिवार ने जमकर हंगामा काटा। परिजनों के हंगामे की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुँच गया और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप था कि नर्स की लापरवाही के कारण ही नवजात बच्चे की मौत हुई है।

टूंडला थाना क्षेत्र के नगला खार निवासी राहुल की पत्नी प्रियंका ने 29 अगस्त को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया। कम समय का बच्चा होने के कारण उसकी तबियत नाजुक थी। परिजनों ने बच्चे को मेडिकल काॅलेज के एसएनसीयू भर्ती करा दिया। उसका मशीन में रखकर उपचार चल रहा था। इसी दौरान यहां तैनात नर्स दीप्ति निगम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उसकी आक्सीजन निकाल दी। उसकी बीएसटी पर लिखे फोन नंबर से परिजनों को बच्चे की मौत की सूचना दी। परिजन रोते हुए मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद बच्चे के बाबा ने बताया कि पहली नर्स ने मौत की बात कहकर बच्चे की आक्सीजन निकाल दी बाद में दूसरा स्टाफ ने बच्चे को चेक किया और दोबारा आक्सीजन लगाई तो बच्चे की सांसे लौट आई थी। बच्चे को जीवित देख परिजनों ने राहत की सांस ली थी।

बीती देर रात इस बच्चे ने दम तोड़ दिया। चिकित्सक एलके गुप्ता ने बच्चे को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन प्रयास सफल नही हुए और बच्चे ने दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने बच्चे को मृत घोषित करने वाली नर्स के खिलाफ क्षेत्रीय थाने में तहरीर दी है। परिजनों का आरोप है कि नाजुक हालत में अगर नर्स दीप्ति निगम बच्चें की आक्सीजन न निकालती और बच्चे को जिंदा अवस्था में मृत घोषित न करती तो उसका पर्याप्त इलाज हो पाता और बच्चें की मौत न होती।

इस पूरे मामले को लेकर सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने वहाँ की व्यवस्थाएं देखीं तो एसएनसीयू का भी निरीक्षण कर वहां की हकीकत जानीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए नवजात बच्चे की मौत के मामले में नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और जांच कमेटी गठित कर दी जो इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी। जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment