Home » यूपी टीईटी परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा, समय से पहले कॉलेज का गेट बंद करने का आरोप

यूपी टीईटी परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा, समय से पहले कॉलेज का गेट बंद करने का आरोप

by admin
Uproar during UP TET exam, allegation of closing the college gate prematurely

आगरा। UP TET परीक्षा के दौरान आगरा में जीआईसी कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा काटा गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सड़क पर आ गए। आरोप है कि समय से पहले ही कॉलेज का गेट बंद करवा दिया। इससे कई छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में पड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

रविवार को यूपी-टीईटी 2021 की परीक्षा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रॉन के खतरे के बीच इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 4,265 केंद्र बनाए गए हैं। जगह—जगह से लोग इस परीक्षा को देने अपने केंद्र में जा रहे है तो वहीं इसी क्रम में आगरा में भी जी.आई.सी कॉलेज में तमाम परीक्षार्थी इस परिक्षा को देने आए पर उनमें से काफी सारी संख्या में परीक्षार्थी प्रवेश न कर पाए जिसके बाद सभी छात्रों ने जी.आई.सी कॉलेज के बाहर प्रवेश को लेकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि कॉलेज का गेट जल्दी बंद कर दिया गया।

जानकारी होते ही पुलिस भी वहीं पहुंची और छात्रों से बातचीत की। जिस दौरान छात्रों ने पुलिस को बताया कि वह समय से पहले यहां आए है लेकिन फिर भी गेट बंद कर दिया गया है। प्रिंसिपल भी छात्रों की बात नहीं सुन रहे हैं, ऐसे तो छात्रों का करियर बरबाद ​हो जाएगा।

Related Articles