आगरा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला इकाई की ओर से बल्केश्वर स्थित इंदर एंक्लेव में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राहक पंचायत के सारे पदाधिकारियों और आम व्यक्तियों ने भाग लिया। सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के संरक्षण से जुड़े सभी मुद्दों पर अपने अपने विचार रखे साथ ही आए दिन उपभोक्ताओं के हो रहे शोषण पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की।
ग्राहक पंचायत के सदस्यों का कहना था कि उपभोक्ताओं के अधिकारों के लिए सन 1986 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू हुआ था जिसके बाद से अगर कोई व्यापारी अपने ग्राहक के साथ धोखाधड़ी, घटतौली और मिलावटी वस्तुएं देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही का प्रावधान है। इसके वाबजूद आज भी ग्राहक को सिर्फ धोखाधड़ी और मिलावटी वस्तुए मिल रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि उपभोक्ता खुद अपने अधिकारों के प्रति जागरुक नहीं है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला इकाई की ओर से ग्राहकों को उनके अधिकार के प्रति जागरुक बनाने के लिए विशेष अभियान चलाएगी जिससे उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी ना हो। इतना ही नहीं अगर कोई व्यापारी उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी करता है तो वो उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करा सकता है।