Home » यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने किया वायाडक्ट में रेल ट्रैक निर्माण का शुभारंभ

यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने किया वायाडक्ट में रेल ट्रैक निर्माण का शुभारंभ

by admin
UP Metro Managing Director Sushil Kumar inaugurated rail track construction in Viaduct

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नए प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने प्रायॉरिटी कॉरिडोर में वायाडक्ट निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सुशील कुमार ने निदेशक (कार्य एवं संरचना) संजय मिश्रा एवं निदेशक (रोलिंग स्टॉक) अतुल कुमार गर्ग के साथ पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर ट्रैक कार्य का शुभारंभ किया। शुक्रवार को प्रबंध निदेशक ने साथी निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर प्रायॉरिटी कॉरिडोर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो के ऐलिवेटिड भाग में रेल ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही ऐलिवेटिड भाग में क्रेन के जरिए ऑटोमेटिक फ्लैश बट वेल्डिंग मशीन को वायाडक्ट में पहुंचाया गया है। इस मशीन के जरिए पटरियों को वेल्ड किया जाएगा।

बता दें कि एमडी सुशील कुमार शुक्रवार को सुबह 10 आगरा मेट्रो परियोजना निदेशक कार्यालय पहुंचे। सुशील कुमार ने आगरा मेट्रो टीम से मुलाकात की। इसके बाद प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने निदेशक (कार्य एवं संरचना) संजय मिश्रा एवं निदेशक (रोलिंग स्टॉक) अतुल कुमार गर्ग के साथ आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन पर प्लंज कॉलम के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। प्लंज कॉलम का उपयोग भूमिगत स्टेशनों के कॉनकोर्स के स्लैब निर्माण के दौरान सहारा देने के लिए किया जाता है। इस दौरान प्रबंध निदेशक ने भूमिगत भाग में जारी निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।
इसके बाद प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने आईएसबीटी स्थित रिसीविंग सब-स्टेशन के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया।

इस दौरान प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, निदेशक (रोलिंग स्टॉक) अतुल कुमार गर्ग एवं निदेशक (कार्य एवं संरचना) संजय मिश्रा ने भूमि पूजन किया। रिसीविंग सब स्टेशन के माध्यम से ही मेट्रो ट्रेनों एवं स्टेशनों के परिचालन हेतु आवश्यक बिजली की सप्लाई मिलती है।

बता दें कि आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर हेतु दो आरएसएस (रिसीविंग सब स्टेशन) का निर्माण किया जा रहा है। डिपो परिसर में पहली आरएसएस बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। फिलहाल यहां मशीन लगाने का काम किया जा रहा है। वहीं, दूसरे आरएसएस के लिए आज भूमि पूजन किया गया है। आरएसएस के जरिए ग्रिड से मिलने वाली सप्लाई को एसी से 750 वोल्ट डीसी में बदलकर ट्रेन संचालन एवं अन्य गतिविधि हेतु दिया जाएगा। आगरा मेट्रो की ट्रेन थर्ड रेल प्रणाली पर काम करेंगी। आगरा मेट्रो के 29.4 कि. मी. लंबे दोनो कॉरिडोर एवं डिपो परिसर में थर्ड बिछाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment