Home » यूपी मजदूर संगठन ने मथुरा में प्रवासी श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति बनाया जागरूक

यूपी मजदूर संगठन ने मथुरा में प्रवासी श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति बनाया जागरूक

by admin

मथुरा। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रहे उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष तुलाराम शर्मा गुरुवार को मथुरा के सुरीर स्थित माधव ईट भट्टे पर पहुँचे। जहाँ तुलाराम शर्मा ने ईट भट्टे पर आये प्रवासी श्रमिकों से वार्ता की। वार्ता के दौरान तुलाराम शर्मा ने उनकी विभिन्न समस्याओं को जाना और उन्हें उनके अधिकार के प्रति जागरूक बनाया। खुलकर वार्ता होने पर मजदूरों ने भी अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। इस दौरान तुलाराम शर्मा ने प्रवासी श्रमिकों से वार्ता की।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर की देश निर्माण में अहम भूमिका है। मजदूरी करने के साथ-साथ हमें अपने अधिकारों को भी जानना होगा जिससे किसी भी तरह से उनका शोषण ना हो सके। सरकार मजदूरों के लिए तमाम सरकारी योजनाओं को चला रही है जिसका लाभ लेना उनका हक है।

मजदूरों को संबोधित करते हुए तुलाराम शर्मा ने सभी मजदूरों को अपने अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए भी प्रेरित किया। उनका कहना था कि अगर उनके बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे तो बच्चों के साथ-साथ उनका भविष्य भी बेहतर बन पाएगा।

पत्रकारों से रूबरू होते हुए तुलाराम शर्मा का कहना था कि संगठन लगातार असंगठित क्षेत्र के तमाम मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे मजदूरों को आर्थिक रूप से शोषण ना हो और समाज की मुख्यधारा से वो जुड़ सकें इसके प्रयास किए जा रहे हैं जिससे उनके बच्चे भी शिक्षित बन सके।

इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा, पदमानायलवासु MVF हैदराबाद, चरनसिह राजपूत, हरीसिंह, हेमलता, दिनेश कुमार, पिंकी जैन मौजूद रही।

Related Articles