Home » यूपी बोर्ड के 10th-12th का जल्द आएगा रिजल्ट, 15 जुलाई से अंक पत्र हो सकते हैं जारी

यूपी बोर्ड के 10th-12th का जल्द आएगा रिजल्ट, 15 जुलाई से अंक पत्र हो सकते हैं जारी

by admin
UP Board's 10th-12th result will come soon, marks sheet can be issued from July 15

आगरा। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दोनों कक्षाओं के अंकपत्रों को लगभग तैयार कर लिए जाने का दावा किया गया है। जानकारों के अनुसार 15 जुलाई तक अंकपत्र जारी कर दिए जाएंगे। अंकपत्र परिषद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेजे जाएंगे और उसके एक सप्ताह के भीतर विद्यार्थियों को दे दिए जाएंगे। यूपी बोर्ड कोरोना काल में भी परीक्षा परिणाम जारी किए जाने को लेकर अन्य बोर्ड से बढ़त बनाए हुए है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि करीब 56 लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है। जल्द ही परिणाम घोषित होंगे। अधिकारियों के अनुसार स्कूलों से बच्चों के अंकों का ब्योरा परिषद को पहले ही भेजा जा चुका है। अंकों का कैलकुलेशन चल रहा है। जुलाई के मध्य तक अंकपत्र की सॉफ्ट कापी तैयार कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं, भौतिक रूप से जुलाई के अंत तक अंक पत्र वितरित करा दिए जाएंगे।

बता दें कि पिछले वर्ष यानी सत्र 2019-20 में यूपी बोर्ड ने 27 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया था। हालांकि पिछले वर्ष निर्धारित समय पर परीक्षा पूर्ण हो गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से परिणाम जारी करने में देरी हो गई थी। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का ही परिणाम एक साथ जारी करता है।

Related Articles