Home » 30 जुलाई को आयोजित होगी यूपी बीएड- 2021 की प्रवेश परीक्षा

30 जुलाई को आयोजित होगी यूपी बीएड- 2021 की प्रवेश परीक्षा

by admin
UP BEd 2021 entrance exam will be held on July 30

उत्तर प्रदेश में बीएड 2021 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आगामी 30 जुलाई को होगी। यह प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 1476 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। नोडल केंद्र वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को बनाया गया है जहां सबसे ज्यादा 196 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं बात करें अगर राजधानी की तो राजधानी में यह संख्या 130 है।

16 से 30 जुलाई के बीच कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

जारी किए गए आदेश के मुताबिक परीक्षा से 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों को केंद्र पर पहुंचना आवश्यक होगा। बता दें इसकी विस्तृत जानकारी सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी की है। इन निर्देशों में कहा गया है कि 16 से 30 जुलाई के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 14 राज्य विश्वविद्यालयों को नोडल केंद्र बनाया गया है।

कुल 5,91,305 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमित बाजपेयी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 591305 है। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि 16 जुलाई से 30 जुलाई तक तय की गई। साथ ही यह भी कहा गया है कि अभ्यर्थी दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ कर परीक्षा केंद्र में जाएं।

कला वर्ग से सबसे ज्यादा अभ्यर्थी

बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में से सबसे ज्यादा कला वर्ग से हैं। वहीं इनकी संख्या 3,06,205 है। अगर बात करें विज्ञान वर्ग की विज्ञान वर्ग से 2,32,594, वाणिज्य वर्ग से 4,5,066 और कृषि वर्ग से 9420 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 59,1305 है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी 14 राज्य विश्वविद्यालयों में नोडल केंद्र बनाए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों को मास्क, सैनिटाइजर लेकर आना अनिवार्य है।

Related Articles