Home » अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल युवक की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल युवक की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

by admin
Unknown vehicle hit a bike-riding youth, seriously injured youth died, uproar among family members

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट राजाखेड़ा मार्ग पर गांव पडुआपुरा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी। गंभीर घायल बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है।

जानकारी के अनुसार टिंकू पुत्र बचन सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी उमरेठापुरा थाना बासोनी बुधवार देर शाम अपनी बाइक द्वारा पापरी नागर की तरफ से पिनाहट की तरफ आ रहा था। तभी राजाखेड़ा पिनाहट मार्ग पर पड़ुआपुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी। भीषण टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे परिजनों में युवक की मौत से कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक युवक टिंकू बुधवार को घर से विप्रावली गांव अपनी रिश्तेदारी में दावत खाने आया था। वही टिंकू की शादी 6 माह पूर्व हुई थी। अचानक हुई घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाई शुरू कर दी है।

Related Articles