Home » केंद्रीय मंत्री ने कहा, आगरा कॉलेज के शिक्षक इसकी गरिमा बनाए रखें

केंद्रीय मंत्री ने कहा, आगरा कॉलेज के शिक्षक इसकी गरिमा बनाए रखें

by admin
Union Minister said, teachers of Agra College should maintain its dignity

आगरा (01 June2022 Agra News)। आगरा कॉलेज के शिक्षक इसकी गरिमा बनाए रखें। प्रो. एसपी सिंह बघेल ने की ये अपील।

आगरा कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में नवनिर्मित स्नातक तृतीय वर्ष की भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला का उद्घाटन केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बुधवार को किया। कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीकी से युक्त यह प्रयोगशाला विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान देगी। इससे विधार्थियों में आत्मविश्वास जागृत होता है।#agracollege

उन्होंने आगरा कॉलेज के 200 वर्षों के इतिहास को याद किया। शिक्षकों से इसकी गरिमा बनाये रखने की अपील की। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर भी अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। विभाग अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।#agranews

कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्राचार्य डॉ. मनोज रावत, डॉ. आरके श्रीवास्तव, डॉ. केडी मिश्रा, डॉ. केपी तिवारी, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. आनंद पांडे, डॉ. केके यादव, डॉ. गौरांग मिश्रा, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. नीरा शर्मा, डॉ. अल्पना ओझा, डॉ. संध्या मान, डॉ. रीता निगम, डॉ. निधि शर्मा, डॉ. शरद भारद्वाज, राजीव सिंह, जितेंद्र शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव मौजूद रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles