Home » केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़ फ्लाइट में बेहोश हुए यात्री की बचाई जान, पीएम मोदी ने की तारीफ

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़ फ्लाइट में बेहोश हुए यात्री की बचाई जान, पीएम मोदी ने की तारीफ

by admin
Union Minister of State for Finance saved the life of the passenger who fainted in the flight by breaking the protocol, PM Modi praised

मंगलवार को इंडिगो की फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉक्टर भागवत कराड ले की जमकर तारीफ़ हो रही है। यहां तक कि पीएम मोदी ने भी ट्विटर के माध्यम से उनकी प्रशंसा की है। डॉ भागवत कराड ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद बेहोश हुए एक यात्री की जान बचाई।

दरसअल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 171 से दिल्ली से मुंबई जा रहे थे। फ्लाइट टेक ऑफ करने के एक घंटे बाद उसमें सवार एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। उसने बेचैनी की शिकायत की। केबिन क्रू ने तुरंत पूछा कि क्या फ्लाइट में कोई डॉक्टर है। इसके बाद भागवत कराड, जो खुद पेशे से सर्जन हैं, वे आगे आये। उन्होंने सरकारी प्रोटोकॉल की परवाह न करते हुए विमान में उच्च रक्तचाप के कारण चक्कर आने वाले यात्री का उपचार किया। जिसके कारण रोगी को समय पर प्राथमिक उपचार मिला और उसकी स्थिति में पहले की अपेक्षा सुधार हुआ।

उस व्यक्ति की तबीयत खराब होने की वजह से डॉ. भागवत कराड ने एक पल का भी विलंब न करते हुए उसकी मदद की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री होने के प्रोटोकॉल को भी तोड़ दिया। एक डॉक्टर होने के नाते उन्होंने उस मरीज की जान को बचाना सबसे ज्यादा जरूरी समझा। इस पूरे दृश्य को प्लेन में मौजूद सभी यात्री भी देख रहे थे। एक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए दौड़ कर आए डॉक्टर को देखकर सभी लोगों के मन में उनके प्रति आदर की भावना निर्माण हुई।

इस पूरे अभुभव को डॉक्टर भागवत कराड ने फेसबुक पोस्ट पर साझा किया है। ऐसे कई प्रकार के अनुभव उन्होंने अपने जीवन में लिए हैं। जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके काफी खुशी और सुकून मिलता है। एक- दूसरे की मदद करना संत भी सिखाते हैं। उन्होंने दूसरों से भी जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है। डॉक्टर कराड एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं जो चिकित्सा विज्ञान में माहिर हैं। उनके प्राथमिक उपचार से मरीज को राहत मिली। उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर को औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो बच्चों को डॉ. कराड ने स्वयं अस्पताल में भर्ती कराया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि ‘हमेशा दिल से डॉक्टर, सहयोगी भागवत कराड ने शानदार काम किया।’ भागवत कराड ने पीएम मोदी के ट्वीट के जवाब में कहा कि ‘मैं आभारी हूं। तारीफ के लिए बहुत शुक्रिया। मैं सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व और विजन के तहत काम करने की कोशिश कर रहा हूं। पीएम ने हमसे देश और लोगों के लिए सेवा और समर्पण से काम करने को कहा है।’

Related Articles