Home » उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले पुल के निर्माण कार्य का केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले पुल के निर्माण कार्य का केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास

by admin
Union Agriculture Minister lays foundation stone for bridge construction connecting Uttar Pradesh and Madhya Pradesh

Agra. वर्षों से लंबित वह मांग जिसे पूरा होते देखने के लिए लोगों की आंखें तरस गई थी, आज वह पूरी हो गई। केंद्र सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले पिनाहट व उसैथ चंबल नदी घाट पर पक्के पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश की सीमा में स्थित उसैथ घाट पर पहुँचे। विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह भी शामिल हुए। चंबल नदी पर पक्के पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास शुभारंभ होने से स्थिति लोग काफी उत्साहित नजर आए।

Union Agriculture Minister lays foundation stone for bridge construction connecting Uttar Pradesh and Madhya Pradesh

पक्के पुल के निर्माण कार्य के शिलान्यास के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने के तीन लोगों को संबोधित भी किया। इस संबोधन के दौरान जहां उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों को सभी के सामने रखा और बताया कि अक्सर इस पुल के निर्माण को लेकर पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह लगातार उनसे चर्चा करते थे। सरकार में आने के बाद उन्होंने भी इस पुल निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर किया और आज इस पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है।

लोगों को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस को लेकर चुटकी भी ली। उनका कहना था कि इस पुल के निर्माण कार्य के लिए लगभग 30 वर्ष पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा शिलान्यास किया गया था लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा किये गए शिलान्यास का निर्माण कार्य भी पूरा ना हो सका। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र में रही कांग्रेस की सरकार ने क्या काम कराया होगा।

Union Agriculture Minister lays foundation stone for bridge construction connecting Uttar Pradesh and Madhya Pradesh

इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि दोनों प्रदेशों के बीच चंबल नदी पर पुल बने यह मांग कई दशकों से यहां के लोगों की थी। आज इस मांग को सरकार द्वारा पूरा करते हुए धरातल पर लाया गया है। इस पुल का निर्माण गुजरात की कंट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जाएगा और लगभग 3 वर्ष में पक्के पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles