Home » यूनेस्को ने जयपुर की चारदीवारी को विश्व धरोहर सूची में किया शामिल

यूनेस्को ने जयपुर की चारदीवारी को विश्व धरोहर सूची में किया शामिल

by pawan sharma

जयपुर। गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर की चारदीवारी (परकोटा) को यूनेस्को ने विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है। शनिवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू में हुई विश्व धरोहर समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। खास बात यह है कि 21 देशों में से 16 देशों ने इसके लिए भारत का समर्थन किया। ब्राजील की भूमिका इसमें सबसे ज्यादा खास रही है। इस उपलब्धी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर यूनेस्को के फैसले पर खुशी जताई। इससे पहले जयपुर स्थित आमेर किले और जंतर-मंतर को इस सूची में स्थान मिल चुका है।

बताया जाता है कि विश्व धरोहर की सूची में शामिल होने के लिए नामांकन किए जाने के बाद यूनेस्को की अंतरराष्ट्रीय परिषद की टीम 2018 में निरीक्षण करने जयपुर आई थी। दिल्ली स्थित यूनेस्को कार्यालय की ओर से कहा गया है कि जयपुर की शहरी योजना प्राचीन हिन्दू, मुगल और समकालीन पश्चिमी महत्ता को प्रदर्शित करती है। ऐतिहासिक जयपुर शहर की स्थापना 1727 में राजा जयसिंह ने की थी। यह अपनी स्थापत्य कला के कारण पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र है।

उल्लेखनीय है कि जयपुर के चारदीवारी इलाके को यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल करवाने लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। देश और विदेश से राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए जयपुर पहला डेस्टिनेशन होता है। यहां के ऐतिहासिक भवनों हवामहल, अल्बर्ट हॉल और सिटी पैलेस समेत चारदीवारी का इलाका पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र होता है। नगर निगम जयपुर शहर के चारदीवारी इलाके के स्वरूप को बनाए रखने के लिए भी समय-समय पर नई पहल करता रहा है।

अब तक दुनिया के 1092 स्थल धरोहर सूची में शामिल
यूनेस्को की संस्था इंटरनेशनल काउंसिल ऑन मॉन्यूमेंट्स एंड साइट्स (ICOMOS) की सिफारिश पर किसी शहर या क्षेत्र को अनूठी विरासत के कारण विश्व धरोहर की सूची में जयपुर की चारदीवारी को शामिल किया जाता है। अब तक विश्व धरोहर सूची में 167 देशों के 1092 स्थानों को शामिल किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि, ”जयपुर का संबंध संस्कृति और वीरता से रहा है। उत्साह से भरपूर जयपुर की मेहमाननवाजी लोगों को अपनी ओर खींचती है। खुशी है कि इसे यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया है।” केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इसे देश के लिए गर्व का विषय बताया है।

सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा कि यूनेस्को द्वारा पिंकसिटी जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित करना हमारे लिए गर्व का विषय है। इससे राजधानी का गौरव बढ़ेगा। वहीं डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि यह बेहद अद्भुत अनुभूति है। हम सभी को जयपुर को भविष्य की पीढ़ियों के लिए गर्व का शहर बनाने का प्रयास करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment