Home » डोनाल्ड ट्रंप की आड़ में चोरों की चांदी, सूने घरों को बना रहे निशाना

डोनाल्ड ट्रंप की आड़ में चोरों की चांदी, सूने घरों को बना रहे निशाना

by admin

आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज विजिट को लेकर पुलिस के आलाधिकारी उनकी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृण और मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं तो शहर में अपराधियों की लॉटरी लग गयी है। अपराधी बेख़ौफ़ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। बीती रात अज्ञात चोरों ने सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक प्रधान के घर को निशाना बनाया तो ट्रांसयमुना क्षेत्र के फेस 2 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

बताते चले कि सिकंदरा के इंडस्ट्रियल एरिया के श्रीजीपुराम में पूर्व प्रधान सुधाकर बाबू का निवास है। वह अपनी किसी रिश्तेदार की शादी में बाहर गए हुए थे। मकान को सूना पाकर अज्ञात चोरों ने उसे अपना निशाना बनाया। घर से सारा सामान और घर में रखा कैश तकरीबन 2.65 लाख, 8 तोले सोना ले गए। पीड़ित को घर वापस होने पर चोरी होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत कर मामले के खुलासे की मांग की है।

दूसरा मामला एत्माद्दौला थाने के ट्रांसयमुना फेस 2 का है। अज्ञात चोरों ने मकान नंबर E 68 में रहने वाले जी आर सिंह के घर को निशाना बनाया। पीड़ित जीआर सिंह भी अपने परिवार के साथ शादी में एटा गए थे। चोरों ने शातिराना तरीके से घर में प्रवेश कर मुख्य दरवाजे के ताला तोड़ कमरों में रखी अलमारियों में रखा करीब 35 तोले सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी उस वक़्त हुई जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा। घर के मालिक को सूचना दी, चोरी की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस से घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो चोरो की हर हरकत सीसीटीवी में कैद मिली जिसमें 4 चोर एक रोड से आते नज़र आ रहे हैं और कैमरा देखते ही दौड़ लगा दी।

पीड़ित जीआर सिंह ने बताया कि घर मे घुसे चोरों ने अलमारियों में रखे दोनों बहुओं के जेवरात पर हाथ साफ किया है जबकि छोटी बहू की अलमारी से 15 हजार और बड़ी बहू की अलमारी से 10 हजार रुपए भी चोर अपने साथ ले गए।

चोरी की घटना का तरीका देखकर लगता है कि चोर पूरे घर से अच्छी तरह से वाकिफ थे। क्योंकि चोरों ने अलमारियों के अलावा किसी समान को हाथ नही लगाया और न ही अलमारियों में रखे कपड़ो को तितर बितर किया। लिहाजा आशंका है कि चोरों को पहले से पता था कि उन्हें जेवरात और कैश कहां मिलेगा।

सीसीटीवी में सभी चोरों ने रात करीब 1 बजकर 41 मिनट पर घर में प्रवेश किया और करीब 2 बजकर 30 मिनट पर घर से एक बोरे में समान ले जाते नज़र आ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि चोर अपने साथ मैजिक भी लाये थे जिसमें बैठकर जाते हुए भी दिखाई दे रहे है, क्योंकि सीसीटीवी में चोर पहले रेकी और फिर पैदल आते तो दिखे लेकिन जाने के दौरान मैजिक थी।

Related Articles