Home » भतीजी से शादी के लिए सगे चाचा ने उठाया यह कदम, मामला खुलने पर परिवार में मचा कोहराम

भतीजी से शादी के लिए सगे चाचा ने उठाया यह कदम, मामला खुलने पर परिवार में मचा कोहराम

by admin
Uncle married to niece, took this step, created an uproar in the family when the matter opened

Firozabad.थाना जसराना के गांव कुसियारी से तीन नाबालिग बच्चों के अपहरण मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने बच्चों के सगे चाचा को गिरफ्तार किया है जो इस पूरे अपहरण कांड का मास्टरमाइंड था। इस पूरी घटना में एक नाबालिग ने अपनी जान गंवा दी। पुलिस ने दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया है।

यह पूरा मामला थाना जसराना के कुसियारी गांव का है। अचानक से दो नाबालिग लड़के और लड़की के गायब होने पर बच्चों की मां ने क्षेत्रीय थाने में अपहरण की तहरीर देकर पुलिस से बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई थी। 3 बच्चों की एक साथ अपहरण की तहरीर मिलने पर पुलिस अधिकारी भी हरकत में आए। पुलिस ने इस पूरे मामले के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया था।

जांच पड़ताल में पुलिस को परिवार के एक सदस्य पर शक हुआ जो बच्चों का सगा चाचा था। पुलिस ने सख़्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और इस घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बच्चों को बरामद किया लेकिन अपने जुर्म को छुपाने के लिए जिस बच्चे ने इसका विरोध किया उसे उसने मौत के घाट उतार दिया।

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि तीन नाबालिग बच्चों के अपहरण का मामला संवेदनशील था। एसपी राजेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी और पांच टीमों को लगाया गया था। इस मामले की जांच पड़ताल के दौरान बच्चों के चाचा अमर सिंह पर शक हुआ, सख्ती से पूछताछ करने पर अमर सिंह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल किया लेकिन इस पूरे जुर्म के पीछे जो कहानी उसने बयां की, उसने सभी को हिला कर रख दिया।

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि बच्चों का चाचा अमर सिंह अपनी सगी नाबालिग भतीजी से शादी करना चाहता था। इसलिए उसने अपनी भतीजी सहित अपने दो भतीजे अरुण और वरुण का अपहरण कर लिया और टूंडला स्थित अपने मकान में लाकर उसे बंद कर दिया।

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि जब बड़े भतीजा वरुण ने इसका विरोध किया, चिल्लाने लगा तो उसने रात को ही उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को एक गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने रात को आरोपी निशानदेही पर गड्ढा खोद बच्चे के शव को बरामद किया।

आरोपी चाचा अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जा रहा है। इस पूरी घटना से पीड़ित परिवार पूरी तरह से टूट गया है और समझ नहीं पा रहा है कि आखिरकार उन्हीं के परिवार के सदस्य ने कैसे रिश्ते को कलंकित करते हुए उनका खून कर दिया।

Related Articles