आगरा के जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। अल्ट्रासाउंड का कार्य इस समय बाधित चल रहा है जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जो भी मरीज अल्ट्रासाउंड के लिए आ रहे हैं वह मायूस होकर वापस लौट रहे हैं।
अल्ट्रासाउंड न हो पाने के कारण मरीज भी जिला अस्पताल प्रशासन को कोसते हुए नजर आ रहे हैं। उनका कहना है लगातार दो दिन से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन चिकित्सक न होने की वजह से अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे।
जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से अल्ट्रासाउंड रूम के बाहर एक टेंपलेट भी चस्पा करा दिया गया है जिस पर लिखा है कि “डॉक्टर साहब का स्थानांतरण हो जाने के कारण अल्ट्रासाउंड का कार्य बाधित है।” इस पंपलेट को पढ़कर मरीज वापस तो हो रहे हैं लेकिन वह जिला अस्पताल प्रशासन को कोसते हुए जरूर नजर आ रहे हैं।
लोगों का कहना था कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण है जिला अस्पताल इलाज के लिए आ रहे हैं लेकिन यहां भी अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बाहर किसी पैथोलॉजी से अल्ट्रासाउंड कराना बड़ा मुश्किल होगा।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ ए के अग्रवाल ने बताया कि शासन की ओर से उन्हें निर्देश प्राप्त हुए थे कि चिकित्सकों के स्थानांतरण हो चुके हैं लेकिन उन्हें रिलीव नहीं किया गया है। उन्हें तत्काल ही रिलीव कर दिया जाए। रेडियोलॉजिस्ट और एक हड्डी रोग विशेषज्ञ को तुरंत रिलीव कर दिया गया है। इन दोनों चिकित्सकों के चले जाने से अल्ट्रासाउंड के साथ-साथ हड्डी रोग विभाग में भी दिक्कतें आना लाजमी है। इस समस्या से भी उन्होंने शासन को अवगत करा दिया गया है लेकिन जिला अस्पताल को चिकित्सक नहीं मिल पा रहे हैं।