नई दिल्ली (23 May 2022)। नई शिक्षा नीति 2020 लागू। स्नातक और परास्नातक कोर्सेज में एडमिशन के लिए यूजीसी ने लागू की सीयूईटी परीक्षा। जानिए पूरी खबर।
यूजीसी ने इस साल से सीयूईटी एग्जाम को जरूरी कर दिया है। इस परीक्षा के द्वारा ही छात्र केंद्रीय विवि, राज्य विवि, डीम्ड विवि या अन्य निजी विवि के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। एक मीडिया बेवसाइट के मुताबिक सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा जुलाई के अंतिम हफ्ते में आयोजित की जाएगी।
इस पर कर सकते हैं एप्लाई
इसके लिए छात्रों को परीक्षा फार्म सीयूईटी.एनटीए.एनआईसी.इन पर भर सकते हैं। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। यह सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
ये हैं तारीख
सीयूईटी पीजी रजिस्टेशन फार्म भरने की तारीख इस साल 18 जून है। आवेदन शुल्क 19 जून तक जमा किए जा सकेंगे। अगर आपको अपने रजिस्टेशन फार्म में कुछ ठीक कराना है तो आप 20 से 22 जून तक करेक्शन कराना होगा। परीक्षा जुलाई के आखिरी हफ्ते में हेा सकती है।
ये होगी फीस
सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। ओबीसी, एनसीएल, जनरल ईडब्ल्यूएस के छात्रों को छह सौ रुपये देने होंगे।