Home » फेसबुक लाइव के चक्कर में दो युवकों ने गंवाई जान, क्या है पूरा मामला देखिए यह रिपोर्ट

फेसबुक लाइव के चक्कर में दो युवकों ने गंवाई जान, क्या है पूरा मामला देखिए यह रिपोर्ट

by admin
Two youths lost their lives in the affair of Facebook Live, what is the whole case, see this report

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में फेसबुक लाइव करने के चक्कर में दो युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दरअसल बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार गांव के पास सुरहा ताल पर 6 लड़के नाव में सवार होकर नौका विहार कर रहे थे लेकिन फेसबुक लाइव करने के चक्कर में नाव पलट गई और इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नाव में 6 युवक सवार थे।

वहीं बांसडीह कोतवाली के प्रभारी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि गांव मैरिटार के छह युवक रविवार दोपहर एक छोटी नाव जिसे डेंगी भी कहते हैं, उससे सुरहा ताल के बीच बने टीले पर जाने के लिए निकले थे। वहां पर उस वक्त कोई नौका चालक  नहीं था जिसके चलते युवक खुद ही नौका चलाकर जाने लगे।  इस दौरान नौका पर सवार युवकों ने मौजमस्ती के क्रम में हंसी-मजाक करते हुए फेसबुक लाइव किया और नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही मछली मार रहे मल्ला होने सभी छह युवकों को ताल से बाहर निकाला।लेकिन दो युवकों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल जब ले जाया गया तो चिकित्सकों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि चार युवक सही सलामत हैं। मृत युवकों के नाम अनुज गुप्ता और दीपक गुप्ता बताए गए।

पुलिस ने दोनों मृत युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए हैं लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सेल्फी या फेसबुक लाइव करने के दौरान हादसा घटित हुआ इससे पहले भी कई हादसे इस तरीके के घटित हो चुके हैं ,जिसमें सेल्फी या फेसबुक लाइव के कारण लोग नदी तालाब या फिर समुद्र में हादसे का शिकार हो जाते हैं।

Related Articles