Home » मुड़ी चैराहे पर दो ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर, 2 लोग गंभीर घायल

मुड़ी चैराहे पर दो ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर, 2 लोग गंभीर घायल

by pawan sharma

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के मुड़ी चौराहे पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। दरअसल कोहरे की धुंध के चलते दो ट्रक की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि इन दोनों ट्रकों की केबिन में आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। सड़क हादसे में 2 लोग केबिन में ही फंस गए। घटना की जानकारी होते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि केबिन में फंसे दोनों लोगों को कई देर चले राहत कार्य के बाद निकाला गया।

सड़क हादसे की शिकार वृद्धा का कहना था कि दोनों ट्रक  की आपस में आमने-सामने भिड़ंत हुई है। इस हादसे के बाद दोनों ही ट्रक ड्राइवर और उनके कंडक्टर मौके से फरार हो गए। बाद में पब्लिक की मदद से ट्रक में सवार सभी घायलों को बाहर निकाला गया।

पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भर्ती करा दिया है और ट्रकों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है। वहीं पुलिस दोनो ट्रकों के फरार और कंडक्टर की तलाश कर रही है, जिससे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जा सके।

Related Articles

Leave a Comment