Home » इंद्र देव को मनाने तप करने बैठी दो किशोरी, ग्रामीणों ने भी दिया साथ, शुरू किया भजन-कीर्तन का दौर

इंद्र देव को मनाने तप करने बैठी दो किशोरी, ग्रामीणों ने भी दिया साथ, शुरू किया भजन-कीर्तन का दौर

by admin

फ़िरोज़ाबाद। बारिश न होने पर दो किशोरी विगत दो दिनों से इंद्रदेव को खुश करने के लिए तप करने बैठ गईं। तपस्या की जगह पर लोगों ने भजन कीर्तन करना भी शुरू कर दिया है।

थाना नगला सिंघी के गांव ठार खूबी में बरसात न होने चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से आम जन जीवन इन दिनों अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए और भगवान इंद्र को मनाने का सपना लेकर आठ साल की बच्ची प्रियंका व दस वर्षीय रामलली तपस्या करने बैठ गई है। गांव ठार खूबी में यह नजारा देखने के लिए लोग जुटने लगे हैं और तप स्थान पर ग्रामीण भजन-कीर्तन करने लगे हैं।

दोनों किशोरियां पास के खेत में जाकर इंद्र भगवान को मनाने के लिए तप करने बैठ गई। ग्रामीणों के लाख मना करने के बाद भी वह नहीं मानी और अपनी जिद पर अड़ी रही। कुछ लोगों ने आस-पास वाद्ययंत्रों के साथ कीर्तन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने तप कर रही बालिका के निकट अन्न-धन एकत्र करना भी शुरू कर दिया है, ताकि इंद्र भगवान के प्रसन्न होने के बाद इस धन से भंडारा प्रसाद वितरण किया जा सके।

रिपोर्ट सुनील कुमार निषाद

Related Articles