आगरा। प्रतिबंधित वस्तुओ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का सबसे सरल और आसान तरीका रेलवे बन गया है इसलिए तो अपराधी बेखोफ होकर ट्रेनों के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है लेकिन जीआरपी ट्रेनों से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास कर रही है। इस नेटवर्क को तोड़ने में आगरा कैंट जीआरपी को सफलता हाथ लग रही है। आगरा कैंट जीआरपी ने कैंट स्टेशन के पार्सल गेट से दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करीब 8 किलो गांजा बरामद किया है। जीआरपी ने तुरंत दोनो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और गांजे को कब्जे मे लेकर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विमलेश कुमार ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पार्सल गेट पर दो संदिग्ध युवक खड़े मिले। दोनो युवकों की चेकिंग की गयी तो दोनों के पास से गांजा बरामद हुआ है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए शातिर तस्कर मनीष दिल्ली और प्रिंस बिहार का रहने वाला है। मनीष से 4 किलो 700 ग्राम, और प्रिंस से 3 किलो 150 ग्राम गांजा मिला है। यह दोनों शतिर तस्कर है जो आगरा से दिल्ली और हरियाणा तक गांजे की सप्लाई किया करते थे यह दोनों अपराधी एक लंबे समय से नशीले पदार्थ की सप्लाई में लिप्त है। फिलहाल जीआरपी आगरा कैंट इस गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाकर छापामार कार्यवाही को अंजाम देने की बात कह रही है जिससे तस्कर गिरोह को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
गांजे सहित दो तस्कर चढ़े जीआरपी के हत्थे, ऐसे करते थे तस्करी
309