फ़िरोज़ाबाद। सिटी प्लाजा मार्केट में दो दुकानदारों के बीच में जमकर मारपीट हो गई जिसके कारण मार्किट में अफरा तफरी मच गई। विवाद को बढ़ता देखकर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी। दुकानदारों के बीच आपसी में मारपीट व झगड़े की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी। भाईदूज पर्व पर झगड़े की सूचना पर सीओ सिटी इंदुप्रभा दलबल के साथ मौके पर पहुँच गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बात कही।
मामला थाना उत्तर के सिटी प्लाजा का है। बताया जाता है कि किसी कस्टमर को लेकर दो कपड़ा दुकान मालिक आमने सामने आ गए और एक दूसरे से कहासुनी करने लगे। देखते ही देखते एक दुकानदार के सहयोगी आये और दूसरे दुकानदार के साथ जमकर मारपीट करने लगे। इसी बीच लड़ाई बढ़ता देख सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। किसी ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस बल मौका ए वारदात पर पहुँचा गया लेकिन तब तक बाहरी तत्व भाग निकले। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और तहरीर के आधार पर कार्यवाही की बात कह रही है।
सीओ सिटी इंदु प्रभा का कहना है कि सिटी प्लाजा मार्केट में दो दुकानदार आपस में भिड़ गए थे इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।