Home » सर्विलांस प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी गिरफ़्तार शराब ठेकेदार को छोड़ने के एवज में वसूले थे 1 लाख रुपये

सर्विलांस प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी गिरफ़्तार शराब ठेकेदार को छोड़ने के एवज में वसूले थे 1 लाख रुपये

by admin
Two policemen including surveillance in-charge were charged Rs 1 lakh in lieu of leaving the arrested liquor contractor

फिरोजाबाद। यूपी के जिले शिकोहाबाद में एक शराब ठेकेदार को थाने से छोड़ने के लिए पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये वसूली करने का मामला सामने आया है। इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें सर्विलांस प्रभारी सहित एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरे पुलिसकर्मी की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार सर्विलांस प्रभारी एसआई विक्रांत तोमर, मुख्य आरक्षी आशीष शुक्ला ने शनिवार को शिकोहाबाद के नौशेरा में एक मकान पर छापा मारकर शराब के 43 पाउच के साथ दो लोगों को पकड़ा था। शिकोहाबाद थाने पर इन दोनों से मारपीट भी की गयी थी। आबकारी विभाग की जांच में जब्त शराब नौशेरा स्थित शराब के ठेके का बताया गया था। इसके बाद आरोपित ठेकेदार को थाने पर लाए और बाद में एक लाख रुपये लेकर छोड़ दिया गया।

एसएसपी तक शिकायत पहुंचने के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मटसेना पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार किया है। भ्रष्टाचार में पकड़े गए सर्विलांस प्रभारी विक्रम तोमर और आशीष शुक्ला को मेरठ कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं तीसरे सिपाही लव कुमार की तलाश जारी है।

Related Articles