Home agra मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आये आमने-सामने, जमकर हुई मारपीट, दो हिरासत में

मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आये आमने-सामने, जमकर हुई मारपीट, दो हिरासत में

by admin

Agra. दो पक्षों में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों की ओर से लात घूंसे चलने लगे। लोग एक दूसरे को पकड़कर बेरहमी से पीटने लगे। मारपीट की यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 2 लोगों को हिरासत में लिया और मारपीट करने वाले लोगों को खदेड़ दिया।

सोशल मीडिया पर मारपीट का वायरल हुआ वीडियो ताजगंज थाना क्षेत्र का है। जहां पर यह घटना हुई वह थाना ताजगंज से कुछ कदमों की दूरी पर ही बताई जा रही है। बताया जाता है कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ और देखते ही देखते वह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।

मारपीट को बढ़ता देख किसी ने क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट होने लगी तो मारपीट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: