Home » एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई दो दर्ज़न गायें, ट्रैक के चारों ओर मलबा देखकर ग्रामीणों में आक्रोश

एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई दो दर्ज़न गायें, ट्रैक के चारों ओर मलबा देखकर ग्रामीणों में आक्रोश

by admin

आगरा। एत्मादपुर के नगला गोल में उस वक्त मंजर भयावह हो गया जब एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट के आने से करीब दो दर्जन से अधिक गायों की मौत हो गयी। रेलवे ट्रैक पर गायों की लाशों का अंबार लग गया। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण और हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के साथ गैंग मैन मौके पर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक से गायों के शव और मलबों को तुरंत हटवाया गया।

घटना एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के बरहन रेलवे स्टेशन से पहले नगला गोल गांव के पास की है। टूंडला-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर गुरुवार सुबह एक एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी जिसने रेलवे ट्रैक पर घूम रही गायों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन की चपेट के आने से करीब दो दर्जन गायों के शव दूर दूर तक रेलवे ट्रैक और उसके किनारें गिर पड़े और चारों ओर खून ही खून दिखाई देने लगा। इस हादसे की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोग और हिंदूवादी मौके पर पहुँच गए। रेलवे ट्रैक पर भयाभय दृश्य देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया। इस घटना की जानकारी होने पर आरपीएफ और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुँच गए। रेलवे गैंगमैन ने ग्रामीणों की मदद से तुरंत रेलवे ट्रैक से गायों की लाशों को हटवाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि घटना होते ही जोरदार आवाज आई थी जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ लगाई थी। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस और बरहन रेलवे स्टेशन में दी गई। सूचना के बाद हिंदूवादी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य करते हुए रेलवे ट्रैक को साफ कराया गया। वहीं जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि रेलवे ट्रैक के दोनों और लगे कटीले तारों की वजह से गाय भाग नहीं पाए जिससे उनकी ट्रैन से टकराकर मौत हो गई।

Related Articles