Home » सेंट जोन्स कॉलेज में दो दिवसीय खेल कूद मीट का हुआ समापन

सेंट जोन्स कॉलेज में दो दिवसीय खेल कूद मीट का हुआ समापन

by pawan sharma

आगरा। सेंट जॉन्स डिग्री कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद मीट का शुक्रवार को समापन हो गया। दो दिनों तक चले वार्षिक खेल दिवस में सभी प्रकार की दौड़, डिस्कस थ्रो, हाई जंप लॉन्ग जंप और रस्साकशी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

दो दिनों तक चले इस के समारोह में कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को सभी के सामने रखा। विभिन्न खेलो में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल की ओर से मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज की ओर से मिले इस सम्मान को पाकर विजेता खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखाई दिए।

सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य का कहना था कि छात्रों की खेल एक्टिविटी बढ़ाने के लिए हर वर्ष दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जाता है जिसमें कॉलेज के खिलाड़ियों के साथ साथ छात्र भी प्रतिभाग करते हैं। कॉलेज के प्रोफ़ेसर का कहना था कि आज के समय में विद्यार्थी के लिए खेलकूद में भी निपुण होना आवश्यक हो गया है क्योंकि खेल के माध्यम से हमारे शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है। आज छात्र के ऑल ओवर डेवलपमेंट के लिए खेलकूद एक अहम् अंग बन चुका है।

हिंदी विभाग के एचओडी मधुरमा शर्मा का कहना था कि खेलकूद जीवन का अहम् हिस्सा है। इस आयोजन में बच्चों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन इस दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट में किया है जिसके लिये सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment