Home » यूपी पुलिस की छवि खराब करने वाले दो सिपाही निलंबित, अवैध उगाही व जुआरियों से सांठगांठ का आरोप

यूपी पुलिस की छवि खराब करने वाले दो सिपाही निलंबित, अवैध उगाही व जुआरियों से सांठगांठ का आरोप

by pawan sharma

आगरा. शाहगंज थाने के कारखास सहित दो सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई के बाद थाने में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें के डीसीपी सिटी सूरज राय को एक शिकायत मिली जिसमें डीसीपी सिटी सूरज राय ने शिकायत पर एसीपी लोहामंडी को जांच करने के आदेश जारी किये। जांच में पाया गया कि दोनों सिपाहियों ने जुआरियो से सांठगांठ की और अवैध धन की उगाही भी की।

कमिश्नरेट आगरा के शाहगंज थाने में तैनात आरोपी कारखास सिपाही मुनेंद्र और सोनवीर पर जुआरियो से सांठगांठ और अवैध धन उगाही के गंभीर आरोप लगे थे। कारखास की पूरे थाना क्षेत्र में से सभी जगह से हिसाब किताब की जिम्मेदारी होती है। बस इसी आधार पर दोनों सिपाहियों ने शाहगंज थाना क्षेत्र में धाक जमाई और क्षेत्र के जुआरियो, सटोरियों से अवैध धन उगाही की जिसकी शिकायत डीसीपी सिटी सूरज राय को मिली थी। एसीपी की जांच के बाद डीसीपी सिटी सूरज राय ने दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों सिपाहियों के खिलाफ कई दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें वायरल की जा रही थी, जिस पर गंभीर आरोप लग रहे थे कि दोनों सिपाही इलाके के जुआरियो व सटोरियों से अवैध धन उगाही करते हैं। समाज में जुआ और सट्टा जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त लोगों को संरक्षण देते हैं। डीसीपी सिटी ने एसीपी की जांच के बाद दोनों सिपाहियों पर निलंबन की कार्यवाही की है, वहीं सामने यह भी आया है कि इन दोनों पुलिस कर्मियों की वजह से यूपी पुलिस की छवि खराब हो रही थी। इसी कारण निलंबन की कार्रवाई के बाद अब दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment