Home » शव दफनाए जाने को लेकर दो समुदाय आये आमने-सामने, मौके पर पहुंचा पुलिस फ़ोर्स

शव दफनाए जाने को लेकर दो समुदाय आये आमने-सामने, मौके पर पहुंचा पुलिस फ़ोर्स

by admin
Two communities came face to face for burial of dead bodies, police force reached the spot

Agra. थाना सदर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई जब शव दफनाए जाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों समुदाय के लोगों के बीच तकरार हुई। मामला पुलिस तक पहुंच गया। दो समुदायों के बीच विवाद होने के चलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी लोगों को समझा-बुझाकर विवाद को शांत कराया।

यह पूरा विवाद शव दफनाए जाने को लेकर हुआ था। एक समुदाय के लोग डिफेंस कॉलोनी में स्थित पुराने कब्रिस्तान में शव को दफनाने के लिए लाये थे जिसका क्षेत्रीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध में जब लोग एकत्रित हुए तो दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए, कहासुनी होने लगी। विशेष समुदाय के लोग वहीं पर दफनाए जाने की बात पर अड़े रहे दूसरे पक्ष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

रिहायशी कॉलोनी के बीच है पुराना कब्रिस्तान

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जब यहां पर कुछ नहीं था। उस समय कब्रिस्तान हुआ करता था लेकिन अब यह जगह धीरे-धीरे रिहायशी इलाके में बदल गई है। भारी संख्या में यहां पर लोग रहते हैं और ऐसे में बीच में खाली पड़ी जमीन पर शव दफनाए जाना किसी के लिए भी हितकर नहीं है। इसीलिए विशेष समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि अब आगे से इस कब्रिस्तान का उपयोग शव दफनाए जाने को लेकर न करें।

विरोध का किया ऐलान

पुराने कब्रिस्तान के आसपास रहने वाले लोगों ने खुले शब्दों में चेतावनी दे दी है कि अब यह इलाका रिहायशी हो चुका है। इसलिए यहां पर शव दफनाए जाना ठीक नहीं है। अगर भविष्य में विशेष समुदाय के लोग उनकी बात नहीं मानते हैं और यहां पर शव दफनाते हैं तो उसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा।

Related Articles