एत्मादपुर। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने दो फ्लाईओवर सफेद हाथी साबित हो रहे हैं और इनके निर्माण में बड़े घोटाले की बू आ रही है। उद्घाटन के 8 महीने बाद ही दोनों पुलों में दरारें आ गई हैं जिससे पुलों से आवागमन रोक दिया गया है।
आगरा की तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग कुबेरपुर और छलेसर पर आज से करीब 8 माह पहले आनन-फानन में दो पुलों का उद्घाटन मौजूदा सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा किया गया था। उस समय भी मौजूदा विधायक रामप्रताप सिंह चौहान नए पुलों के उद्घाटन का विरोध किया था। क्योंकि पुलों के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया था लेकिन चुनावी फायदा लेने के लिए मौजूदा सांसद ने उद्घाटन कर दिया था। उसी जल्दबाजी का खामियाजा शायद अब राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि दोनों ही पुलों से अब आवागमन बंद कर दिया गया है। दोनों ही पुलों में दरारें आ गई हैं एक पुल तो 8 फुट नीचे बैठ चुका है।
कुबेरपुर और छलेसर पर बने फ्लाई ओवरों की जिनमें दरार आने के बाद पुल से आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं पिछले 15 दिनों से सर्विस रोड के सहारे राष्ट्रीय राजमार्ग चल रहा है। उसमें भी सर्विस रोड पर बरसात के बाद पानी भर जाता है जिससे राहगीरों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पुलों में आई दरार के बाद अब राजनीतिक दरार भी रंग दिखाने लगी है। एत्मादपुर के विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को दोनों फ्लाईओवर की गुणवत्ता की जांच के लिए पत्र लिखा है। साथी आपको बताते चलें कि पुल का उद्घाटन करने वाले मौजूदा सांसद भी भारतीय जनता पार्टी के थे और अब पुल के निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने वाले विधायक भी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के ही सदस्य हैं।