Home » शिव मंदिर के पास निकल आये दो बड़े अजगर, श्रद्धालुओं की निकली चीख

शिव मंदिर के पास निकल आये दो बड़े अजगर, श्रद्धालुओं की निकली चीख

by pawan sharma

आगरा। फतेहपुर सीकरी के गांव जैनपुरा स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं में उस समय अफरा तफरी मच गई जब मंदिर परिसर के समीप 2 अजगर सांप निकल आये। मंदिर से जुड़े खुले मैदान में 12 फुट एवं 9 फुट लंबे दो अजगर को देखकर मंदिर में आये श्रद्धालु भयभीत हो गए। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। विभाग ने तुरंत सहायता हेतु वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम को मौके पर भेज दिया।

अजगर निकलने की सूचना मिलते ही वन्यजीव संरक्षण संस्था के 2 रेस्क्यूरो की टीम मौके पर पहुँच गयी। रेस्क्यूरों ने 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों अजगर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। अजगर के पकड़े जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।

संरक्षण प्रोजेक्ट्स के डायरेक्टर बैजुराज एम वी ने बताया कि 12 फुट लंबा अजगर करीब 30 किलो और 9 फुट लंबा अजगर करीब 18 किलोग्राम का है। अपनी लंबाई और आकार के कारण हमारे प्रॉफेशनल रेस्क्युर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों ही अजगर को कुछ देर देख रेख में रखने के बाद वापस अपने प्राकृतिक माहौल में रिलीज कर दिया गया।

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि हमे इस बात की खुशी है कि लोग अब ऐसी परिस्थिति में वन्यजीव को मार नही रहे हैं बल्कि उनके संरक्षण के लिए एक्सपर्ट्स टीम, वैन विभाग या फिर हमें इसकी सूचना दे रहे है। इससे वन्यजीव की सुरक्षा हो रही है तो मनुष्य और वन्यजीव को एक दूसरे से खतरा नही रहा है।

Related Articles

Leave a Comment