Home » पीएनबी बैंक प्रबंधक पर रिश्वतखोरी और बदसलूकी का आरोप

पीएनबी बैंक प्रबंधक पर रिश्वतखोरी और बदसलूकी का आरोप

by admin

आगरा। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के गांव आहरण स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक पर उपभोक्ताओं और किसानों ने रिश्वतखोरी और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए हंगामा प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन ने ग्राहकों और किसानों का साथ दिया।

मामला एत्मादपुर के पंजाब नेशनल बैंक की अहारन शाखा का है। बैंक प्रबंधक के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन भानु एवं बैंक के ग्राहकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान लोगों का कहना था कि बैंक प्रबंधक द्वारा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लोन प्राप्त करने के लिए अनेकों पत्रावलियाँ बैंक में पड़ी हुई है जिन पर ऋण स्वीकृत करने की नाम पर प्रबंधक द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जाती है और सुविधा शुल्क न देने पर प्रबंधक ग्राहकों के साथ अभद्रता करता है।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन भानू के लोगों ने बैंक ग्राहकों की अनेक समस्याओं को सुनकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया। ग्राहकों का कहना था कि बैंक प्रबंधक ग्राहकों को छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करता है जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है।
इस दौरान बैंक प्रबंधक ने धरना प्रदर्शन पर पहुंचकर बैंक में लंबित पड़ी पत्रावलियों का 2 दिन में निस्तारण करने एवं ग्राहकों को परेशान न करने का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन के दौरान बच्चू सिंह चौहान, बॉबी यादव, महाराज सिंह चौहान, कुल्दीप त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles