Home » सिंधी भाषा के प्रचार के लिए बनाई गई फ़िल्म ‘तुहिंजे प्यार में’

सिंधी भाषा के प्रचार के लिए बनाई गई फ़िल्म ‘तुहिंजे प्यार में’

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ द्वारा सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं, इसी कड़ी में आज दिनांक 12 अगस्त को आगरा के श्री सिनेमा में भारतीय सिंधु सभा आगरा महानगर एवं रॉयल सिंधी लेडीज क्लब के सहयोग से सिंधी फिल्म “तुहिंजे प्यार में” दिखाई गयी l

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ के सदस्य हेमंत भोजवानी ने बताया कि फिल्म के आयोजन की जिम्मेदारी दोनों संगठनों को दी गई थी। फिल्म के निर्देशक अशोक एम त्रिपाठी प्रोडूसर सतीश चांद वाणी फिल्म का मुख्य किरदार जतिन उदासी व दृष्टि असवानी व अन्य कलाकारों ने अपना किरदार बखूबी निभाया।

सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष जीवतराम करीरा ने फ़िल्म के सफल आयोजन की आयोजको बधाई दी। गागनदास रामानी ने फ़िल्म को भारतीय एवम सिंधी संस्कृति पर आधारित बताया ।
भारतीय सिंधु सभा आगरा के अध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी महामंत्री महेश सोनी ने सिंधी मोहल्ला पंचायतों, सिंधी सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया।

रॉयल सिंधी लेडीज क्लब की जहान्वी बजाज व ललिता करमचांदनी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर गिरधारीलाल भगत्यानी, श्याम भोजवनी, परमानंद अतवानी, सुंदर लाल हरजनी सूर्यप्रकाश, मेघराज डियालानी ,वासदेव चावला, खेमचंद तेजानी, प्रदीप बनवारी आदि ने फ़िल्म का आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Comment