Home » कुन्नू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हाइवे पर लगा जाम

कुन्नू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हाइवे पर लगा जाम

by admin
Truck laden with kunnu overturned uncontrollably, highway jammed

Agra. सिकंदरा थाने के सामने आगरा मथुरा हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुन्नू से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गया। डिवाइडर से टकराने के चलते ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व क्लीनर उसमें बुरी तरह से फंस गए। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और ट्रक में फंसे हुए लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई।

घटना मथुरा हाईवे पर सिकंदरा थाने के सामने की है। सोमवार सुबह पंजाब से किन्नू लेकर एक ट्रक बिहार जा रहा था। मथुरा की ओर से आ रहे ट्रक की सिकंदरा थाने के सामने कमानी टूट गई। इससे वह अनियंत्रित हो गया। डिवाइडर काे तोड़ते हुए हाईवे पर पलट गया। डिवाइडर से टकराने के चलते ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक और क्लीनर उसमें फंस गए। मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला।

ट्रक के पलट जाने से ट्रक में लदा किन्नू हाईवे पर फैल गया तो ट्रक पलटने से हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। मथुरा से आने वाले वाहनों की हाईवे पर लंबी कतार लग गई। हादसा थाने के पास होने के चलते पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। उसने यातायात सु़चारू कराया।

इस घटना में ट्रक का क्लीनर घायल हो गया जिसे पुलिस ने पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई ट्रक की चपेट में नहीं आया नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो जाती।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles