Home » शहीद स्मारक पर आगरा के दो दिवंगत पत्रकारों को दी गयी श्रद्धांजलि, उनके योगदान को किया गया याद

शहीद स्मारक पर आगरा के दो दिवंगत पत्रकारों को दी गयी श्रद्धांजलि, उनके योगदान को किया गया याद

by pawan sharma

आगरा। संजय पैलेस स्तिथ शहीद स्मारक पर पत्रकारों द्वारा एक शोक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा मे दो वरिष्ठ पत्रकार अनूप ज़िन्दल और अमी आधार निडर को पुष्प अर्पित और मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गयी। इस मौके पर दिवंगत अनूप ज़िन्दल और अमी आधार निडर की कार्यशैली और पत्रकारिता क्षेत्र में किये गए कार्यों और उनके जीवन से जुड़ी यादों पर विचार व्यक्त किये।

वरिष्ठ पत्रकारों का कहना था कि दिवंगत अनूप ज़िन्दल और अमी आधार निडर के असमय चले जाने से आगरा में पत्रकारिता जगत को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। आगरा पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रहते हुए स्व.अनूप जिंदल ने इस पद की गरिमा बनाये रखते हुए ईमानदारी से निभाया और पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी।

पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए लोगों ने बताया कि नब्बे के दशक में पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले डॉ अमी आधार निडर ने प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दीं। आगरा कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में सेवाएं देने के साथ साथ एक पत्रिका भी संपादन कर रहे थे। वह बड़े ही सरल स्वभाव व मधुभाषी थे और राष्ट्रीय विचार धारा से जुड़े हुए थे। उनका इस तरह से चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी हानि है।

शोक सभा मे पत्रकार संजय सिंह, डॉ. सज्जन सागर, कपिल अग्रवाल, एसपी सिंह, कामरान वारसी, रमाकांत, सैय्यद शकील, राज सोनी, ब्रजेश सिंह, मनोज चौधरी, हाशिम, हनीफ, सत्य प्रकाश, काशिम, सोहेल, पवन कटारा, हैदर अली, अर्जुन रौतेला, अर्पित ज़िन्दल, रचित ज़िन्दल सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles