Home » छाया के साथ औषधि भी प्रदान करते हैं वृक्ष, ग्राम पंचायत अधिकारी ने वृक्षारोपण के प्रति किया जागरूक

छाया के साथ औषधि भी प्रदान करते हैं वृक्ष, ग्राम पंचायत अधिकारी ने वृक्षारोपण के प्रति किया जागरूक

by admin

फ़िरोज़ाबाद। पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा है। समय-समय पर पौधे लगाना बहुत आवश्यक है क्योंकि पेड़ पौधे ही हैं जो पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। यह बात टूंडला के गांव रसूलाबाद में वृक्षारोपण करते ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार निषाद ने कही। उन्होंने कहा कि वृक्ष छाया के साथ-साथ फल व औषधियां भी प्रदान करते हैं। पौधे लगाने का मतलब है प्रदूषण को कम करना। वायु प्रदूषण के अलावा पेड़ ध्वनि और जल प्रदूषण को भी कम करने में सहायता करते हैं। प्रदूषण रहित वातावरण से जीवन में शुद्धता आती है। बरगद व तुलसी सहित कई पेड़ और पौधें अपनी औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं। जहाँ इनमें से कुछ पेड़ों की छाल में औषधीय गुण मौजूद हैं वहीँ अन्य के पत्ते और फल राहत देने के लिए जाने जाते हैं। विभिन्न बीमारियों को रोकने इलाज करने के लिए इन पेड़ों से विभिन्न दवाईया बनाई जाती हैं। विभिन्न दवाओं और उपचारों के लिए बढ़ती आवश्यकता के साथ ऐसे पेड़ों को बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने बीस नीम के पौधे लगाए।

इस मौके पर पीयूष कांत शास्त्री, लालता प्रसाद, रामवीर सत्यार्थी, अजय कुमार, राहुल कुमार, सुनीता वर्मा, कल्पना वर्मा, मुन्नीदेवी आदि मौजूद रहे।

Related Articles