Home » घने कोहरे के चलते ट्रेनें प्रभावित, स्टेशन पर सर्दी से बचने को नहीं कोई इंतजाम

घने कोहरे के चलते ट्रेनें प्रभावित, स्टेशन पर सर्दी से बचने को नहीं कोई इंतजाम

by admin

आगरा। बुधवार को घने कोहरे की मार रेलवे पर साफ देखने को मिली। घने कोहरे ने रेलवे को अपने आगोश में ले रखा था। रेलवे ट्रेक पर विजिबिलिटी काफी कम थी जिसका असर ट्रेनों के संचालन पर साफ दिख रहा था। घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी और ट्रेन जैसे कछुए की चाल चल रही थी। ट्रेन घंटो देरी से अपने गंतव्य तक पहुँच रही थी जिससे यात्रियों को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

बुधवार सुबह आगरा कैंट स्टेशन का नजारा बिल्कुल अलग था। गलनभरी सर्दी में लोग अपनी ट्रेन इंतजार कर रहे थे तो घने कोहरे के कारण स्टेशन पर खड़े यात्रियों को ट्रैक तक नजर नही आ रहा था। विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेन लगातार लेट हो रही थी। वहीं सर्दी से बचने के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए कोई इंतजाम नही किये जिससे यात्रियों को इस गलन भरी सर्दी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

यात्रियों का कहना था कि कोहरे के कारण ट्रेन घंटों लेट हो रही है लेकिन रेलवे विभाग ट्रेनों के आवागमन की सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। ट्रेनों के लेट होने का अनाउंसमेंट तो हो रहा है लेकिन उनमें भी लगातार बदलाव हो रहे हैं और सही जानकारी ना मिलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कोहरे की मार हाईवे, एक्सप्रेसवे के अलावा सड़को पर भी देखने को मिला। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालक बड़ी सावधानी व धीरे धीरे अपने वाहनों को चला रहे थे जिससे कोई दुर्घटना न हो। वाहन चालकों के कहना था कि कोहरे अत्यधिक है, विजिबिलिटी शून्य है इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी पड़ रही है। वाहनों को धीमी रफ्तार से चलाने के साथ इंडिकेटर भी ऑन करके रखे हैं जिससे दूसरे वाहन चालक को आगे वाहन होने की जानकारी हो सके।

Related Articles